Bhopal News: मक्का में हाजियों की सेवा करने वाले भोपाल के अबरार का इंतेकाल, सऊदी अरब में ही होंगे सुपुर्द ए खाक

Bhopal News: मक्का में 44 साल से हाजियों की सेवा करने वाले भोपाल निवासी अबरार का निधन हो गया है.

Bhopal News: मक्का में हाजियों की सेवा करने वाले भोपाल के अबरार का इंतेकाल, सऊदी अरब में ही होंगे सुपुर्द ए खाक

Bhopal News: मक्का में 44 साल से हाजियों की सेवा करने वाले भोपाल निवासी अबरार का निधन हो गया है. 85 साल की उम्र में सउदी अरब में उन्होंने अंतिम सांस ली है. आज शुक्रवार को उनको अरब के मक्का शहर में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

44 साल से मक्का में कर रहे थे सेवा

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801322498862289126

उनकी निधन की खबर के बाद राजधानी के उलेमाओं और सियासी तथा सामजिक संगठनों के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. अबरार मक्का में बीते 44 साल से हज पर जाने वाले यात्रियों की सेवा करते आ रहे थे.

मक्का में भोपाल नबाव की बनाई रूबात की करते थे देखरेख

मक्का में भोपाल के नबाव के द्वारा बनवाई गई रूबात (धर्मशाला) में की देख-रेख करते थे. इस रूबात में भोपाल, सीहोर और रायसेन के हाजियों को यहां हज के दौरान रिहाइश दी जाती है. उनका परिवार अभी भी राजधानी के खानू गांव में ही रहता है. जबकि उनका एक बेटा इरफान मक्का में ही रूबात का काम देखते है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article