Bhopal Ravan Dahan News: भोपाल में रावण दहन से पहले ही पुतले में लगा दी आग, नशे में धुत युवक-युवती पहुंचे और फिर...

Bhopal Ravan Dahan News: भोपाल में दशहरा से पहले नशे में युवक-युवती ने रावण के पुतले में आग लगा दी, पुलिस जांच कर रही है।

Bhopal Ravan Dahan News: भोपाल में रावण दहन से पहले ही पुतले में लगा दी आग, नशे में धुत युवक-युवती पहुंचे और फिर...

हाइलाइट्स

  • भोपाल में सुबह ही रावण दहन
  • लाल कार से पहुंचे युवक-युवती
  • समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज

Bhopal Ravan Dahan News: भोपाल की बाग मुगालिया (Bagmugaliya) कॉलोनी में दशहरा (Dussehra) से ठीक पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अटल दशहरा उत्सव समिति (Atal Dussehra Utsav Samiti) द्वारा शाम को रावण दहन का आयोजन रखा गया था, लेकिन सुबह ही कुछ युवक और एक युवती नशे की हालत में ग्राउंड पहुंचे और पुतले में आग लगा दी।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1973579686283551212

बिना नंबर की लाल कार से पहुंचे शरारती तत्व

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे एक नई लाल रंग की कार ग्राउंड में आकर रुकी। कार में तीन युवक और एक युवती मौजूद थे। उनमें से एक युवक सिगरेट सुलगाकर पुतले के पास पहुंचा और अचानक आग लगा दी। पुतले में आग लगते ही वह युवक भागकर कार में बैठा और साथी युवकों व युवती के साथ फरार हो गया। देखते ही देखते पूरा पुतला धू-धूकर जलने लगा। आतिशबाजी की आवाज और जलते पुतले को देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक कार तेजी से निकल चुकी थी।

समिति ने जताई नाराजगी, पुलिस जांच में जुटी

अटल दशहरा उत्सव समिति के सदस्य आदित्य दुबे ने बताया कि शाम को रावण दहन का भव्य कार्यक्रम होना था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे। लेकिन कुछ अज्ञात युवकों ने सुबह ही पुतले में आग लगाकर पूरे आयोजन को प्रभावित कर दिया। समिति ने तुरंत डायल 112 (Dial 112) पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी और मिसरोद (Misrod) थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Ujjain Chambal River Hadsa: दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, उज्जैन में चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 3 लापता

पुलिस ने जुटाए सुराग, कार की तलाश जारी

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए हैं और घटनास्थल से सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। फिलहाल बिना नंबर की उस लाल कार की तलाश की जा रही है, जिसमें युवक और युवती फरार हुए थे। स्थानीय लोग इसे समाज और संस्कृति के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस बीच, आयोजन समिति ने नया पुतला तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शाम को होने वाले दशहरा कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। निर्धारित समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

MP में रिश्ते हुए शर्मसार: दुर्गा पंडाल में डांस करने से रोका तो भड़क गई बहू, पति और बेटे के साथ मिलकर की ससुर की हत्या

मध्यप्रदेश में गरबा और नवरात्रि के उत्साह के बीच मऊगंज से दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग को अपनी बहू को दुर्गा पंडाल में नाचने से मना करना महंगा पड़ गया। बहू को डांस करने से रोकने के बाद घर में पारिवारिक विवाद बढ़ा। इसके बाद नाराज बहू ने पति और बेटे के साथ मिलकर ससुर की जान ले ली। पुलिस ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article