Bhopal Ratibad Case : प्रिंसिपल ने बदली जन्मतिथि, पंडित ने बनाई कुंडली, हो गई नाबालिक की शादी

भोपाल। एक नाबालिक प्रेमी Bhopal Ratibad Case अपनी प्रेमिका के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि उसने फर्जीवाड़ा कर अपने आप को बालिक बना लिया। इतना ही नहीं बाकायदा अपनी कुंडली के नक्षत्रों के मिलान के साथ उसकी कुंडली बनवाई। इसके बाद फर्जी तरीके से शादी भी कर ली। वाकया तब सामने आया जब नाबालिक लड़की के पिता को उसकी शादी का पता चला। पूरे मामले के बाद पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला —
रातीबड़ पुलिस के अनुसार गुनगा थाना क्षेत्र में रहने वाला लोकेश एक किशोरी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। घर वालों के राजी न होने पर वह दो महीने पहले प्रेमिका को भगा लाया। लेकिन शादी करने की बात आई तो पता चला कि शादी के लिए तो अभी वो केवल 20 साल का यानि नबालिक है। इसके बाद उसके दिमाग में एक प्लान आया। सबसे पहले उसने अपनी स्कूल जाकर प्रिंसिपल की मदद से मार्कशीट में डेट आफ बर्थ चेंज कराई। उसके बाद जन्म तिथि के अनुसार पत्रिका बनवाकर वकील की मदद से फर्जी तरीके से शादी भी कर ली। लड़की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले की ही दर्ज करा ली। शादी की बात पता चलने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।