भोपाल। शहर में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक जीजा ने अपनी ही रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म (Bhopal Rape Hindi News) कर डाला। यही नहीं, आरोपी जीजा ने नाबालिग को घटना के बारे में किसी को ना बताने की बात कहकर जान से मारने की धमकी भी दी।
दीदी और जीजा के साथ रह रही थी नाबालिग
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि 17 साल की किशोरी मूलत: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रहने वाली है और वह कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के साथ हबीबगंज इलाके में रह रही है। हबीबगंज पुलिस ने बताया कि करीब 1 महीने पहले उसके जीजा ने उसे भोपाल ये कह कर बुलाया कि यहां पर आकर अपनी बहन की मदद करो। इस लिए नाबालिग भोपाल आकर अपने दीदी और जीजा के साथ रह रही थी।
जबरन दुष्कर्म किया
जानकारी के अनुसार नाबालिग करीब एक माह से भोपाल में रह रही थी,लेकिन शनिवार दोपहर करीब 2 बजे जब नाबालिग घर पर अकेली थी। इसी दौरान जीजा आया और उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया और मुंह दबा दिया और जबरन दुष्कर्म Rape news किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
दुष्कर्म के बाद आरोपी नाबालिग को धमकाते हुए कहा कि अगर दीदी को इस बारे में कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। देर शाम जब नाबालिग की बड़ी बहन घर पहुंची, तो उसने उन्हें सबकुछ बता दिया। शनिवार रात करीब 10 बजे पीड़िता ने अपनी बहन के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।