Bhopal Metro: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से AIIMS तक पहली बार दौड़ी मेट्रो, इन स्टेशनों से होकर गुजरी

Bhopal Metro: भोपाल में रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच 4 मार्च 2025 को पहली बार मेट्रो दौड़ी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड़ 10-20 किमी प्रतिघंटा रही। आरकेएमपी से एम्स के बीच की 3 किमी की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई।

Bhopal Metro

हाइलाइट्स

  • RKMP से एम्स तक ट्रायल रन पर दौड़ी मेट्रो
  • 3 किमी की दूरी 12 मिनट में पूरी की
  • 17 महीने पहले हुआ था पहला ट्रायल

Bhopal Metro: भोपाल में रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच मंगलवार, 4 मार्च 2025 को पहली बार मेट्रो दौड़ी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड़ 10-20 किमी प्रतिघंटा रही। आरकेएमपी से एम्स के बीच की 3 किमी की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई। एक तरह से इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल सफल रहा। यह ट्रायल अब लगातार चलता रहेगा। जिससे कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की जल्द हरी झंडी मिल सके।
यहां बता दें, भोपाल मेट्रो को लेकर यात्री भी चाहते हैं कि जल्द मेट्रो की सवारी करने को मिले। हालांकि, इस ट्रेन का सुभाषनगर से एम्स के बीच नियमित संचालन कब से होगा, इसे लेकर भोपाल मेट्रो के अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। इस मेट्रो ट्रेन का पहली बार ट्रायल सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच 3 अक्टूबर 2023 को हुआ था।

RKMP से एम्स के बीच मेट्रो का ट्रायल

publive-image

अब तक 4 किमी लंबे सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच ही मेट्रो की कई बार ट्रायल हो चुकी है। मंगलवार, 4 मार्च को आगे के 3 किमी के ट्रैक पर भी मेट्रो का ट्रायल हुआ। शाम को सबकी निगाहें आरकेएमपी स्टेशन से एम्स की ओर बढ़ रही मेट्रो पर टिकी हुई थी। 10 से 20 किमी की रफ्तार में मेट्रो आगे बढ़ी और अफसरों के चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी। मेट्रो ने 12 मिनट में डीआरएम,अलकापुरी और एम्स स्टेशन की दूरी तय की।

17 महीने पहले हुआ था सुभाषनगर से RKMP के बीच पहला ट्रायल

भोपाल में मेट्रो का ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी रूट सुभाषनगर से एम्स तक करीब 7 किमी है। सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच 3 अक्टूबर 2023 को पहली बार ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद अब तक टेस्टिंग का दौर जारी है। टेस्टिंग में मेट्रो पास भी हो गई। अब आरकेएमपी से एम्स के बीच का ट्रायल भी हो गया। अफसरों ने बताया कि मेट्रो हर स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकी।

पहली बार आरओबी से गुजरी मेट्रो

publive-image

मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति से चलकर ROB (रेलवे ओवर ब्रिज), डीआरएम ऑफिस एवं अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची। यहां बता दें, आरओबी का काम कुछ महीने पहले ही पूरा हुआ है। इसके बाद ट्रैक बिछाया गया। रेलवे ट्रैक और डीआरएम तिराहे पर दो स्टील ब्रिज बिछाए गए हैं।

90 किमी तक पहुंचेगी स्पीड

मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों ने बताया कि आरकेएमपी से एम्स के बीच मेट्रो की स्पीड अब बढ़ेगी। अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचेगी। रात में भी टेस्टिंग होगी। ताकि, जब कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम आए तो कमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिल सके। मेट्रो ट्रेन (रोलिंग स्टॉक) के एक कोच की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है। इसमें 3 कोच हैं। जिसकी डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल से लागू होने जा रही नई पेंशन योजना, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने रुपए की गारंटीड पेंशन 

भोपाल मेट्रो के एमडी ने बचे कामों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

मंगलवार को RKMP से एम्स के बीच ट्रायल के दौरान भोपाल मेट्रो के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिाकरियों को बाकी बचे कामों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ कर्ज: इस साल अब तक ले चुकी मध्यप्रदेश सरकार 47 हजार करोड़

MP Government Loan

MP Government Loan: मोहन यादव सरकार मंगलवार को फिर बाजार से छह हजार करोड़ रुपए के तीन कर्ज ले रही है। इसका भुगतान सरकार को बुधवार, 5 मार्च को होगा। दो-दो हजार करोड़ रुपए के यह कर्ज 14 साल, 20 साल और 23 साल की अवधि के हैं। सरकार इसके ब्याज का भी भुगतान करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article