Bhopal: अचानक BJP कार्यालय पहुंचे Ramniwas Rawat, नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात!

Bhopal: अचानक BJP कार्यालय पहुंचे Ramniwas Rawat, नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात!

Bhopal: अचानक BJP कार्यालय पहुंचे Ramniwas Rawat, नई जिम्मेदारी मिलने को लेकर कह दी ये बड़ी बात!

मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत बुधवार को अचानक भोपाल पहुंचे.. उन्होंने यहां, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की... मीडिया से इस बातचीत को उन्होंने सौजन्य भेंट बताते हुए कहा कि, बीजेपी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वो उसे निभाएंगे....चुनावी हार को लेकर उन्होंने कहा कि, समय और भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता...विजयपुर में रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के सामने हार का सामना करना पड़ा है... रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article