Bhopal Rajabhoj Airport : राजाभोज एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक लागू रहेगा यह नियम, जरूर जान लें

Bhopal Rajabhoj Airport : राजाभोज एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक लागू रहेगा यह नियम, जरूर जान लें,

Bhopal Rajabhoj Airport : राजाभोज एयरपोर्ट पर 30 जनवरी तक लागू रहेगा यह नियम, जरूर जान लें

Bhopal Rajabhoj Airport भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी राजाभोज एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद कर दी गई है। यहां अब से 30 जनवरी तक विजिटर एंट्री बंद रहेगी। यह फैसला गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लिया गया है। इस फैसले के तहत हवाई जहाज से सफर करने वाले लोग ही टर्मिनल के अंदर जा सकेंगे। इस संबंध में ऑल इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज 20 से 30 जनवरी तक विजिटर्स एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। देश के साथ ही दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर उनका इंतजार करना पड़ेगा। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल ने यह सुरक्षा बढ़ाई है। जानकारी के मुताबिक राजा भोज एयरपोर्ट पर हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत इस तह की व्यवस्था की जाती है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article