Bengaluru-New Delhi Express: भोपालवासियों के लिए खुशखबरी, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 10 मिनट स्टेशन पर रुकेगी

Bengaluru-New Delhi Express: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

Bengaluru-New Delhi Express: भोपालवासियों के लिए खुशखबरी, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 10 मिनट स्टेशन पर रुकेगी

Bengaluru-New Delhi Express: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह निर्णय बुधवार से लागू होगा। जिसके तहत स्टेशनों पर ट्रेनों के हॉल्ट को पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट कर दिया है।

रेलवे के इस फैसले यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव और स्टेशनों पर भीड़ कम होगी। यात्री आराम से ट्रेन में चढ़ पाएंगे और उतर सकेंगे।

इन ट्रेनों का हॉल्ट बढ़ाया गया

  • ट्रेन 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट कर दिया गया है।
  • ट्रेन 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर हॉल्ट पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया है।
  • ट्रेन 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया।
  • ट्रेन 22468 गांधी नगर कैपिटल-वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट कर दिया गया है।
  • ट्रेन 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया है।
  • ट्रेन 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर हॉल्ट पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया।
  • ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर हॉल्ट पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया।
  • ट्रेन 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर हॉल्ट पांच मिनट से बढ़ाकर दस मिनट किया गया।

तीन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित

जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर ओएचई ब्रेकडाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। अप और डाउन रेल लाइनों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस कारण कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

  • ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल ट्रेन- यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-सागर-बीना होकर चलेगी।
  • ट्रेन 11046 धनबाद-श्रीछत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस- यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन 01154 दानापुर-मनमाड एक्सप्रेस स्पेशल- यह ट्रेन कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलेगी।

भोपाल मंडल में यात्रियों के लिए बनाए जाएंगे हेल्प डेस्क

सर्दी में घने कोहरे के कारण ट्रेनें लेट होने लगी है, जिसके कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए भोपाल मंडल के स्टेशनों पर हेल्प डेस्क सहयोग काउंटर खोले जाएंगे। इन विशेष हेल्प डेस्क काउंटरों पर कोहरे से विलंब होने वाली ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी।

इन विशेष हेल्प डेस्क सहयोग काउंटरों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी 24 घंटे यात्रीगण की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी स्टेशन पर जन उद्घाटन प्रणाली के माध्यम से गाड़ी नंबर और कोहरे के कारण देरी से चल रही गाड़ियों की स्थिति की उद्घोषणा की जाएगी।

महाकुंभ के लिए ऑनलाइन मिलेगी ट्रेनों की जानकारी

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों क जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। अगर यात्री इन गाड़ियों की जानकारी स्टेशन से लेना चाहते हैं तो स्टेशन के सहयोग डेस्क से भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

एमपी में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ, भोपाल, रायसेन, जबलपुर में कोल्ड डे…

एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर, घर बैठे करें एग्जाम की प्रैक्टिस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article