Bhopal Railway: हादसो को रोकने के लिए रेलवे बनाएगा एफओबी

भोपाल। शहर में रेलवे क्रॉसिंग को लेकर कई निर्णय लिए गए है। रेलवे मंडल के हबीबगंज रेलवेस्टेशन, ऐशबाग सहित अन्य कई इलाकों में जल्द ही एफओबी बनाए जाएगें। इससे पटरी क्रांसिगं करने वाले राहगीरो पर लगाम लग सकेगी। लोग शॉर्टकट के लिए रेलवे क्रॉसिंग का अधिक उपयोग करते है।
एफओबी बनाए जाने को लेकर बजट आवंटित
अभी हाल में राज्य सरकार ने रेलवे के विभिन्न इलाको में एफओबी बनाए जाने को लेकर बजट आवंटित किया है। इसके बाद से रेलवे ने भी एफओबी को लेकर काम तेज कर दिया था। और इसपर कई जगह थोड़ी बहुत शुरुआत भी की जा चुकी है। जानकारी है कि अभी अरेरा हिल्स इलाके में आम रहवासियो को प्लेटफॉर्म 6 की तरफ जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। उन्हे या तो अंडर ब्रिज पार करके जाना पड़ता है या फिर उन्हे अन्य रास्तों से चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।