Bhopal Railway News : खुशखबरी, आज से फिर चलेगी भोपाल—दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, अप—डाउनर्स की मुश्किलें होंगी दूर

Bhopal Railway News : खुशखबरी, आज से फिर चलेगी भोपाल—दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, अप—डाउनर्स की मुश्किलें होंगी दूर bhopal-railway-news-good-news-bhopal-damoh-rajyarani-express-will-run-again-from-today-problems-of-up-downers-will-be-overcome

Bhopal Railway News : खुशखबरी, आज से फिर चलेगी भोपाल—दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, अप—डाउनर्स की मुश्किलें होंगी दूर

भोपाल। दमोह से भोपाल रोजाना Bhopal Railway News  अपडाउनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 16 अक्‍टूबर से एक बार फिर चलेगी। जिसका संचालन आज से किया जाना है। कोविड के चलते इसका संचालन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद इसे पुन: शुरू किया गया है। पिछले कई दिनों से इसके संचालन को लेकर मांग की जा रही थी। इस ट्रेन के लिए जल सत्याग्रह करने से लेकर पदयात्रा तक की जा चुकी है।

आज शाम भोपाल से होगी रवाना —
इस ट्रेन का संचालन भोपाल से दमोह के बीच होता है। भोपाल स्टेशन से शाम 5:55 बजे इसकी रवानगी होगी। तो वहीं दमोह से चलने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस आज सुबह 10:35 बजे भोपाल पहुंच चुकी है। ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा अपडाउनर को होने वाला है। जो प्रतिदिन सफर करते हैं।

इन स्टेशनों पर हल्ट होगी राज्यरानी एक्सप्रेस
दमोह—भोपाल राज्यरानी ट्रेन भोपाल व दमोह स्टेशन के अलावा रास्ते में विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, खुरई, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज एवं पथरिया स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

बिना रिजर्वेशन नहीं कर पाएंगे सफर
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों में सामान्य टिकट की बिक्री शुरू नहीं की है। अगर आप भी इसमें सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए रिजर्वेशन कराना जरूरी होगा। जिन ट्रेनों में एमएसटी की रियायत दी है, वे उन्हीं ट्रेनों में मान्य किए जाएंगे। सभी ट्रेनों में मान्य बिल्कुल नहीं किया जाएगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दिखाएंगे हरी झंडी
आज यानि 16 अक्टूबर को शाम 5.55 बजे भोपाल से रवाना होने वाली राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के अनुसार मंत्री स्वयं भी विदिशा रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे।

राज्यरानी की समय सारणी —
— ट्रेन 01161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से शाम 5:55 बजे चलकर, रात 10:45 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी।

— ट्रेन 01162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से तड़के 5:30 बजे चलकर सुबह 10:35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article