Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी।

Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी। bhopal-railway-news-3-new-trains-will-be-presented-to-mp-departure-will-be-done-with-virtual-green-signal-pd

Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी।

भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वर्चुअल रूप से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कुछ ही देर में करेंगी। कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।

गौरतलब है कि आज से तीन नई ट्रेनों की शुरुआत एक बार फिर नई सौगात मिलने जा रही है। जी हां यदि आप रीवा जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब रानी कमलापति रेलवे ​स्टेशन से सीधी ट्रेन मिलेगी।

आपको बता दें केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की  शुरुआत की बात कही थी।

सप्ताह में एक बार चलेगी ट्रेन —
राजधानी भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। 12 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चल कर रात 11.35 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी दिन व अवधि को रीवा से यह ट्रेन चलकर रात 11.23 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आपको बता दें वर्तमान में दोनों स्टेशनों के बीच रेवांचल एक्सप्रेस चलती है। जो नियमित रूप से चलती हैं। इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने के चलते कई बार नो रूप में स्थिति पैदा हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए दोनों स्टेशनों के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है।

19 फरवरी से होगी नियमित —
आज से शुरू होने के बाद 19 फरवरी से इसे दोनों ही स्टेशनों से नियमित किया जाएगा। फिलहाल इसकी समय सारणी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा जबलपुर से नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा भी शुरू हो रही है। जो भोपाल से होकर नहीं गुजरेगी।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/railway-news.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article