भोपाल। Bhopal Railway News अगर आप भोपाल से कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए परेशान करने वाली खबर है। bhopal news जी हां पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल के indian railway द्वारा प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग कार्य irctc के चलते कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। ये कार्य 9 से 12 दिसंबर तक ये कार्य चलेगा। इसलिए यही वजह से है जिससे सालपुरा, केसोली एवं छाबड़ा गुगोर स्टेशन ये कार्य चलेगा। जिसके चलते रूठियाई-कोटा सेक्शन लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते इस खंड पर चलने वाली गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। जिसमें से दो ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेंगी। तो वहीं 2 आंशिक और 4 बदले परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
यह ट्रेन रद्द –
- गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
- यह आंशिक रद्द रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू आज यानि 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक कोटा-अटरू-कोटा स्टेशन के मध्य चलेगी तथा अटरू-बीना-अटरू के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
इन रूट बदला –
Advertisements
- 9 दिसंबर यानि आज से 11 दिसंबर 2022 तक गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में वर्तमान कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल मार्ग की जगह कोटा–नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल मार्ग होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग रूठियाई-कोटा की जगह रूठियाई–मक्सी-नागदा-कोटा मार्ग होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर वर्त्तमान मार्ग कोटा-रूठियाई की जगह कोटा-नागदा- मक्सी-रूठियाई मार्ग होकर चलेगी।
नोट : असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।