Bhopal power cut: भोपाल में आज 6 घंटे तक की बिजली कटौती, टीटी नगर, सेमरा-आरिफ नगर पावर कट

Bhopal power cut: भोपाल में आज 30 मिनट से 6 घंटे तक की बिजली कटौती रहेगी, टीटी नगर, सेमरा-आरिफ नगर पावर कट होगा

Bhopal power cut

Bhopal power cut: भोपाल के करीब 60 इलाकों में बुधवार, 11 दिसंबर को 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें टीटी नगर, सेमरा, आरिफ नगर, बाग सेवनिया, निशातपुरा, ओम नगर, सर्वधर्म कॉलोनी, चांदबड़ हिनोतिया जैसे कई बड़े आवासीय इलाके भी शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से 10:30 बजे तक और दोपहर 1 से 1:30 बजे तक श्री कृष्ण फ्रेंड्स कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू, सिग्नेचर सिटी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, नेताजी हिल्स, चांदबड़ हिनोतिया, विजय नगर, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत हॉस्पिटल, एकतापुरी, स्वदेश नगर, वर्धमान ग्रीन सिटी, मयूर विहार, अशोक विहार, विनायक होम्स, सेमरा टॉवर, सेमरा कॉलोनी फेस-2 एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, आरिफ नगर, सिटी बस डिपो, टीटी नगर, रंगमहल चौराहा, शास्त्री नगर, गोमती परिसर, अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स, सोनिया गांधी परिसर, भारत भवन एरिया, जज कॉलोनी, दूरदर्शन कॉलोनी, बाणगंगा, राम नगर एवं आसपास के इलाके।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव कैबिनेट: राइस मिलर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, ये प्रस्ताव भी मंजूर, PM उषा योजना के लिए मिलेगा फंड

  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ओम नगर, बाग सेवनिया, उत्सव परिसर एवं आसपास।
  • दोपहर 12 से 1 बजे तक सुरभि विहार, आधारशिला, विद्या सागर एवं आसपास।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : Budhni पहुंचे Jitu Patwari ने Sehore कलेक्टर को फोन लगाकर दे दी ये नसीहत, फिर कहा- माफ करना!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article