/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Power-Cut-Today-2.webp)
Bhopal Power CutToday: आज भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी आज मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसके चलते इन इलाकों में 3 से 5 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। ऐसे में अपने समय से निपटा लें ताकि, बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें बरखेड़ी, रायसेन रोड, सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, पटेल नगर, दामखेड़ा, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800725774313603254
यहां पड़ेगा असर
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
आनंद विहार
रामेश्वरम
सेवा सदन
ऋषिकेश विहार
सिल्वर स्टेट
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक
पटेल नगर
रायसेन रोड
फतेहगढ़
मालीपुरा
सदर मंजिल
बादल महल
कर्बला रोड
मिशा अपॉर्टमेंट
आईबीडी राइसिना
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
बाग उमराव दूल्हा
इंद्रा कॉलोनी
बरखेड़ी फाटक
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
नदीम रोड
इब्राहिमपुरा
सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक
सर्वधर्म A-B सेक्टर
दामखेड़ा
क्लोरीन प्लांट
सांई हिल्स
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
ग्रीन मीडोज कॉलोनी
11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी
ये खबर भी पढ़ें: MP Monsoon Update: मानसून के लिए 5 दिन का इंतजार, आज भोपाल और इंदौर में बौछार, रीवा ग्वालियर में तपिश बरकरार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us