Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली गुल रहने वाली है. ऐसे मैं आपके जरूरी काम सुबह जल्दी निपटा लें जिससे आपको परेशानी का सामना न करना पड़े. शहर के 35 से अधिक इलाकों में बिजली 2 से 5 घंटे नहीं आएगी. यह कटौती इन एरिया में मेंटेनेंस के चलते की जाएगी. ऐसे में अपने जरूरी काम समय से निपटा लें. इसके साथ ही मोबाइल फोन और लैपटॉप आदि चार्ज कर लें. ताकि आपके जरूरी काम रुकें न.
कई बड़े रहवासी एरिया में पॉवर कट
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी वह भोपाल के बड़े रहवासी एरियाओं में शामिल हैं. रोहित नगर बावड़ियाकलां, शिर्डीपुरम, बसंत नगर, भूमिका रेसीडेंसी समेत कई कॉलोनियों में बिजली गुल रहेगी. साथ ही सुमित्रा विहार, वरुण सोसायटी, रघुनाथ नगर, नीरज नगर, रोहित नगर, सांई आर्चेड, सुविधा विहार, गार्डन स्टेट, आदित्य एवेन्यू, स्टेट हैंगर, दीप फॉर्म, देवनी पट्टी एवं आसपास के इलाके में भी सुबह 9 से 2 के बीच बिजली गुल (Power Cut) रहेगी.
5 घण्टे का पॉवर कट
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यानी 5 घण्टे तक राजधानी के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी.इस दौरान शिर्डीपुरम, प्रकाश नगर, इंद्रलोक, भेल नगर, बसंत नगर, भारत आजाद नगर, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेसीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, सागर कुंज, बीमा कुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स एवं आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन सभी जगहों पर मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल (Power Cut) रहेगी.
यह भी पढ़ें: MP Weather update: हवाओं का रुख बदलने से गर्मी से राहत, कल से बढ़ सकता है तापमान
2 घण्टे इन इलाकों में बिजली गुल(Power Cut)
सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक यानी 2 घण्टे ऋषिपुरम, वैभव विहार, दीप नगर, इंडस एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहने वाली है. इसके साथ ही सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भोपाल टाउन, क्रिस्टल ग्रीन एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी.