राजधानी में बत्ती गुल: आज भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

Bhopal Power Cut Today: राजधानी में बत्ती गुल: आज भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

Bhopal-Bijli-Katauti

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली की कटौती
  • बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस
  • 30 से ज्यादा इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut Today: आज भोपाल शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आपको बता दें कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। जिसके चलते बिजली की कटौती की जाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

आज जिन इलाकों (Bhopal Power Cut Today) में मेंटेनेंस कार्य के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें साकेत नगर, दानिशकुंज, विजय नगर, बसंत कुंज, फाइन कैम्पस जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801454920912031786

ये रहेगा शेड्यूल

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

जानकीपुरी

आदित्य एवेन्यू

सूरज नगर

स्टेट हैंगर रोड

वल्लभ नगर

विजय नगर

सागर लेक

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक

यशोदा विहार

श्रीकृष्ण फ्रेंड्स कॉलोनी

वाल्मी
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

बसंत कुंज कॉलोनी

मानस भवन

लक्ष्मण नगर

भारत नगर

अयंकार कॉलोनी

साकेत नगर

पंडित भीमसेन जोशी अपॉर्टमेंट

शक्ति नगर

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

दानिश हिल्स व्यू

हरे-कृष्णा होमस

शेफर्ड कॉलोनी

फाइन कैम्पस

दानिश कुंज डीके 1-2

सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक

निर्मल नगर

नागार्जुन घरोंदा

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक

गैस राहत

राजीव कॉलोनी और आसपास के इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Agniveer Yojana: अग्निवीर योजना में बड़े बदलाव कर सकती है मोदी सरकार, जानें भर्ती से लेकर छुट्टी तक क्या-क्या बदलेगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article