भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर के 40 इलाकों में होगी बिजली कटौती; जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

Bhopal Power Cut Today: भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर के 40 इलाकों में होगी बिजली कटौती; जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

Bhopal-Power-Cut-Today

हाइलाइट्स

  • आज 40 इलाकों में बिजली कटौती
  • बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस कार्य 
  • पांच अलग-अलग समय कटेगी बिजली

Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि आज इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें। ताकि, बाद में कोई परेशानी नहीं करना पड़े।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801815634772160670

आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut Today) रहेंगी, उनमें बाग मुगालिया, सेमरी, लहारपुर, कैलाश नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।

कहां-कहां पड़ेगा असर?

सुबह 7 से 9 बजे तक

एमपी नगर जोन-1

ज्योति कॉम्पलेक्स

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

नवीन नगर

एकता पुरी

कैलाश नगर

मछली नगर

चंचल चौराहा

सेवा सदन

सीहोर नाका

ओम नगर

हलालपुरा बस स्टैंड

नई बस्ती

मीरपुर

दुर्गा नगर

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

ई-2, ई-3, ई-4,

बीजेपी ऑफिस

पलासी

बड़वई

एक्सर ग्रीन

अरविंद विहार

बाग मुगालिया

आम्रपाली

लहारपुर

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

वेरोनिका अपॉर्टमेंट

खुशी अपॉर्टमेंट

डीके-3

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

स्टॉर होम्स

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

सेमरी इमलिया

देहरिकला

सुरैया नगर

अमरावत और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Pre-Monsoon Update: मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून की होगी एंट्री, इंदौर समेत 27 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article