भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर के 25 इलाकों में नहीं होगी बिजली सप्लाई, जानें कहां-कहां रहेगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर के 25 इलाकों में नहीं होगी बिजली सप्लाई, जानें कहां-कहां रहेगा असर

Bhopal-Power-Cut

हाइलाइट्स

  • 25 इलाकों में नहीं होगी बिजली सप्लाई
  • 2 से 5 घंटे तक रहेगी बिजली गुल 
  • कई बड़े रहवासी इलाके रहेंगे शामिल

Bhopal Power Cut: मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज शहर के 25 से ज्यादा इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिनमें कई बड़े रहवासी इलाकों के नाम भी शामिल हैं। ऐसे में आप अपने जरूरी काम समय पर निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1799648330869514619

आपको बता दें कि भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में आज यानी कि रविवार को बिजली कंपनी मेंटेनेंस (Bhopal Power Cut) का कार्य करेगी। जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।

आज जिन इलाकों में जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी उनमें इंद्रपुरी, सर्वधर्म, बीडीए कॉलोनी, तलैया, बुधवारा  जैसे कई बड़े रहवासी और व्यवासायिक इलाके शामिल रहेंगे। वहीं कोलार इलाके में सिक्सलेन पर लाइन शिफ्टिंग और फीडर मेंटेनेंस की वजह से ये मरम्मत कार्य दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

यहां रहेगी बिजली गुल

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

भोपाल के चमन प्लाजा, इंद्रपुरी छत्रसाल नगर, नीम रोड, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, दुर्गा चौक, ए-बी सेक्टर, इंडस्ट्रियल एरिया, पलासी, एलेक्सर ग्रीन, रेतघाट, तलैया, बुधवारा और आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

भोपाल के कटारा हिल्स, मलतास अवेन्यू, बीडीए, अमलतास टॉवर और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

A सेक्टर, B सेक्टर, दामखेड़ा, साई हिल्स के अलावा आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक

बीडीए कॉलोनी ई सेक्टर के साथ आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Modi Cabinet: मोदी-3.0 मंत्रिमंडल में किसकी कितनी होगी भागीदारी, JDU से नीतीश इन सांसदों को कर सकते हैं आगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article