Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार को 25 से ज्यादा जगहों पर होगी बत्ती गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट

Bhopal Power Cut 23 August: भोपाल में 23 अगस्त शनिवार को 25 से ज्यादा जगहों पर बिजली सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी।

Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार को 25 से ज्यादा जगहों पर होगी बत्ती गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली कटौती
  • 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
  • विभागीय कार्य की वजह से बिजली गुल

Bhopal Power Cut 23 August: भोपाल में 23 अगस्त शनिवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।

कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल

विभागीय कार्य की वजह से मिनाल, चार इमली, MLA रेस्ट हाउस, बिरला मंदिर जैसे इलाकों में शनिवार को कुछ घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।

इन इलाकों में शनिवार को गुल होगी बिजली

power cut bhopal

मिनाल, गीत गणेश, आदित्य परिसर, दुर्गेश विहार, नैनगिरी, छत्रसाल, नरेला शंकरी गांव, कांता श्रवण क्लब हाउस, श्रवण कांता कॉलोनी, अर्चना कैंपस और बालाजी नगर

सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

(डिपार्टमेंटल वर्क)

बिशनखेड़ी, आकाश गार्डन, माधव आश्रम, विसर्जन घाट, मंडी बैरागढ़

सुबह 10 बजे से 4 बजे तक

(डिपार्टमेंटल वर्क)

भेल पंप, बिरला मंदिर, शहीद स्मारक, MLA रेस्ट हाउस

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

(डिपार्टमेंटल वर्क)

1250 क्वार्टर, कल्याणी हॉस्टल, ऊर्जा भवन, 5 नंबर बस स्टॉप, चार इमली

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

(डिपार्टमेंटल वर्क)

मध्यप्रदेश में स्कूल प्रिंसिपल-हेड मास्टर भी लगाएं E-अटेंडेंस, DPI के सभी DEO को निर्देश

MP School Teachers E-Attendance Order: मध्यप्रदेश में अब टीचर्स के साथ-साथ स्कूल प्रिंसिपल और हेड मास्टर को भी E-अटेंडेंस लगानी होगी। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने DPI के सभी DEO को निर्देश दिए हैं कि E-अटेंडेंस सुनिश्चित करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article