Bhopal Power Cut: भोपाल में रविवार को 20 इलाकों में बिजली कटौती, बागसेवनिया से लेकर एमपी नगर और हमीदिया रोड तक प्रभावित

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को बिजली कटौती का असर देखने को मिलेगा। बिजली वितरण कंपनी द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते यह कटौती की जा रही है।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बिजली कटौती
  • 20 इलाकों में 1 से 6 घंटे की सप्लाई बाधित
  • बिजली कंपनी करेगी जरूरी मेंटेनेंस 

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को बिजली कटौती का असर देखने को मिलेगा। बिजली वितरण कंपनी द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते यह कटौती की जा रही है। कटौती (Bhopal Power Cut) की अवधि 1 घंटे से लेकर 6 घंटे तक रहेगी, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर लागू होगी। इस दौरान बिजली सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे आमजन को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

बागसेवनिया और इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 6 से शाम 5 बजे तक 

[caption id="attachment_799143" align="alignnone" width="1113"]Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut[/caption]

रविवार को सुबह 6 से 7 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक बागसेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पिपलिया पेंदेखां और इंडस्ट्रियल एरिया समेत एम्राल्ड कॉलोनी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

छोला, हमीदिया रोड और न्यू कबाड़खाना में लंबी कटौती

सबसे ज्यादा असर छोला, चंबल कॉलोनी, गोविंदपुरा ऑफिस कैंपस, बिजली नगर कॉलोनी, रिगालिया कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना और हमीदिया रोड में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। यहां के लोग पहले से जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि बिजली कटौती की वजह से परेशानी से बचा जा सके।

एमपी नगर जोन-2 और आर्य भवन क्षेत्र भी प्रभावित

इसके अलावा एमपी नगर जोन-2, अश्वनी कॉलोनी, मीरा कॉम्पलेक्स और आर्य भवन क्षेत्र में दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

ये भी पढ़ें:  भोपाल में गर्मी का बुरा असर: 18 दिनों में आए 7,000 से ज्यादा डायरिया पेशेंट, बुखार-डिहाइड्रेशन और वायरल के भी मरीज बढ़े

बिजली कंपनी की अपील

बिजली कंपनी ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे इस अस्थायी कटौती को लेकर सहयोग करें और अपने आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें। इस मेंटेनेंस का उद्देश्य आने वाले दिनों में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती लोगों के लिए चिंता का विषय है, लेकिन मेंटेनेंस कार्यों के चलते यह आवश्यक हो गया है। तकनीकी सुधार और ग्रिड लोड को संतुलित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि भविष्य में बिजली की अनियमितता से बचा जा सके।

MP में कोयले पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 से अधिक खदानें सील कर 30 टन अवैध कोयला हुआ जब्त, तीन माफिया गिरफ्तार

MP Illegal Coal Mining Shahdol

MP Illegal Coal Mining: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने कोयले के अवैध खनन पर बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक अवैध खदानों को सील कर दिया। अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा गांव में ये खदानें बिना किसी अनुमति और सुरक्षा उपायों के चलाई जा रही थीं। पुलिस ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन सुरंगों को मिट्टी से भरवाकर पूरी तरह बंद कर दिया।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article