Bhopal Power Cut: भोपाल के 19 इलाकों में होगी बिजली कटौती, जानें आपके क्षेत्र का पूरा शेड्यूल

Bhopal Power Cut Schedule Update 28 July 2025: भोपाल के 19 इलाकों में सोमवार, 28 जुलाई 2025 बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी द्वारा विभागीय कार्य और मेंटेनेंस को लेकर यह कटौती की जाएगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule Update 28 July 2025: भोपाल के 19 इलाकों में सोमवार, 28 जुलाई 2025 को छह घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी द्वारा विभागीय कार्य और मेंटेनेंस को लेकर यह कटौती की जाएगी।

बिजली कंपनी की ओर से जारी कटौती के शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 10 बजे से अधिकांश इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगा। कुछ इलाकों में दोपहर 2 तो कुछ क्षेत्रों में 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। आपके इलाके में बिजली कब गुल रहेगी, पूरा शेड्यूल आगे पढ़ें।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

जगह: दानिश हिल्स व्यू, न्यू मल्टी, दानिश हिल्स 3, वेस्टएंड एवेन्यू, दानिश हिल्स टाउनशिप और इसके आसपास का पूरा इलाका।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

जगह: साउथ एन्क्लेव, सेवॉय अपार्टमेंट, आयकर कॉलोनी, भारत नगर, बसंत कुंज, डीके गोल्ड, अंसल प्रधान, आकांक्षा एन्क्लेव और आसपास का क्षेत्र।
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

जगह: एड. सोसाइटी, मित्तल कॉलेज, अवस्थी फार्म, रीगल एस्टेट, संत जूड एड.सोसाइटी, रॉयल होम्स और आसपास के इलाका।
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP DR Case: एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को DR देने से पहले क्यों ली जा रही CG से सहमति? HC का केंद्र, राज्य सरकार को नोटिस

MP DR Case

MP DR Case High Court Notice 2025: मध्य प्रदेश में 1 नवंबर 2000 के बाद के करीब 4.50 लाख पेंशनर्स (pensioners) की महंगाई राहत (DR) का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article