Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में शुक्रवार को होगी बिजली कटौती, समय देखकर करें तैयारी

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और विभागीय कार्यों के चलते शुक्रवार, 9 मई को बिजली सप्लाई कुछ समय के लिए बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने पहले से ही इन इलाकों का शेड्यूल जारी कर दिया है ताकि लोग अपनी जरूरी तैयारी कर सकें।

Bhopal Power Cut Schedule (1)

Bhopal Power Cut Schedule (1)

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस (maintenance) और विभागीय कार्यों के चलते शुक्रवार, 9 मई को बिजली सप्लाई  ( power supply) कुछ समय के लिए बंद (shutdown) रहेगी। बिजली कंपनी ने पहले से ही इन इलाकों का शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है ताकि लोग अपनी जरूरी तैयारी कर सकें। राज दानिश नगर, रोहित नगर, साधना एन्क्लेव, IES कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह-शाम एक-एक घंटा, नोबेल अस्पताल, फॉर्च्यून डिवाइन सिटी सहित आसपास 30 मिनट, सहारा कॉलोनी, श्री राधा रानी हाउस सहित आसपास 6 घंटे, नक्शी, रापड़िया सहित आसपास 13 घंटे बिजली कटौती होगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा

- सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे और शाम 4 बजे से 5 बजे तक) राज दानिश नगर, रोहित नगर, सागर ईडन गार्डन, कुंजन नगर क्षेत्र में बिजली कटौती की जाएगी।
- सुबह 6 से 7 बजे और शाम 4 बजे से 5 बजे तक साधना एन्क्लेव, IES कॉलोनी, स्टर्लिंग, कुंजन, रजत विहार, भेल संगम, वैष्णो परिसर में एसएसटीडी कार्य किया जाएगा।
- दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक नोबेल अस्पताल, फॉर्च्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, ग्लोबल अनंता विभागीय कार्य किया जाएगा।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सहारा कॉलोनी, श्री राधा रानी हाउस, एमजी हेक्टर शोरूम, 11 मील नरेला हनुमंत, गुराड़ी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया कृष्ण, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी में रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक नक्शी, रापड़िया, बर्राई, झगरिया खुर्दा लंबी अवधि तक बिजली की कटौती की जाएगी।

MP में पेंशनर्स को मिला तोहफा: सरकार ने पेंशनर और फैमिली पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) बढ़ाई

mp pensioners dr hike 2025 one march government

MP Pensioners DR hike 2025: मध्यप्रदेश में पेंशनरों और फैमिली पेंशनरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत यानी DR में इजाफा किया है। ये बढ़ोत्तरी 1 मार्च 2025 की पेंशन के मुताबिक मिलेगी। छठवें वेतनमान में 7 फीसदी और सातवें वेतनमान में 3 फीसदी का इजाफा किया गया हैं। पूरी खबर पढ़नें क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article