Bhopal Power Cut: भोपाल के 38 इलाकों में शनिवार को बिजली कटौती, जानें आपके क्षेत्र का शेड्यूल

Bhopal Power Cut Schedule 26 july: भोपाल में शनिवार, 26 जुलाई 2025 को 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। अलग-अलग इलाकों में करीब दो से सात घंटे तक बिजली गुल रहेगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule 26 july: भोपाल में शनिवार, 26 जुलाई 2025 को 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। अलग-अलग इलाकों में करीब दो से सात घंटे तक बिजली गुल रहेगी।

बिजली कंपनी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, लगभग सभी इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू की जाएगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इनमें मुख्य रूप से सीहोर नाका, स्टेशन रोड, ईदहाग हिल्स, मिनाल, गोविंदापुरा समेत 38 इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

एरिया: आरा मशीन रोड, मछली बाजार, गिडवानी पार्क, चंचल चौराहा, विष्णु भवन, इलाहाबाद बैंक और इसके आस-पास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (RDSS काम)

एरिया: सीहोर नाका, फाटक रोड, सीआरपीएफ (CRP), नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी. वार्ड, संतजी कुटिया क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक (RDSS काम)

एरिया: ईदगाह हिल्स, टीबी अस्पताल, ईएमआरआई (EMRI), 108 एम्बुलेंस ऑफिस, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी (यहां एमई रिप्लेसमेंट और मेंटेनेंस का काम होगा)
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (रखरखाव के काम)

एरिया: मीनाल रेस्टोरेंट, 6 नंबर स्टॉप, अंकुर स्कूल, नूतन कॉलेज, मचना कॉलोनी, वुमेन्स पॉलिटेक्निक, सरिता कॉम्प्लेक्स और इसके आस-पास का क्षेत्र (यहां RDSS और मेंटेनेंस का काम होगा).
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (रखरखाव के काम)

एरिया: जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंदिरा नगर, आशा निकेतन और इसके आस-पास का क्षेत्र.
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (RDSS और मेंटेनेंस काम)

एरिया: वसुंधरा कॉलोनी और इसके आस-पास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक (RDSS काम)

एरिया: चंबल, गोविंदपुरा ऑफिस कैंपस, बिजली नगर कॉलोनी और इसी तरह के इलाके (यहां डीपी सीधा करने का काम होगा).
टाइम: टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक (RDSS काम)

एरिया: खेजड़ा, राधाकृष्णपुरम, प्रधानमंत्री आवास योजना मल्टी (यहां कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का काम होगा)
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (RDSS काम)

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Sahara Land Scam: सहारा जमीन घोटाले में EOW में FIR, भोपाल, जबलपुर, कटनी की 1000 करोड़ की जमीनें 98 करोड़ में बेची थी

Sahara Land Scam

Sahara Land Scam EOW action: मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर और कटनी में हुए सहारा जमीन घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने शुक्रवार शाम को FIR दर्ज कर ली। जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने एक्शन लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article