Bhopal Power Cut: भोपाल के 30 इलाकों में मंगलवार को होगी 7 घंटे तक की बिजली कटौती, देखें पूरी लिस्ट और टाइमिंग

Bhopal Power Shutdown List: भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली बंद रहेगी। अलग-अलग कारणों से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • 14 क्षेत्रों में करीब 6 घंटे गुल रहेगी बिजली
  • 10 इलाकों में 2 से 3 घंटे बिजली कटौती
  • CM सहायता कार्य समेत होगा बिजली का मेंटनेंस

Bhopal Power Shutdown List: भोपाल शहर के कई इलाकों में मंगलवार (Tuesday) को 7 घंटे बिजली कटौती (Power cut) की जाएगी। बिजली कंपनी (Electricity Company) ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में निर्माण (Construction), मेंटनेंस (Maintenance) और सरकारी योजनाओं (Government Schemes) से जुड़े कामों की वजह से बिजली सप्लाई रोकी जाएगी। इस बीच सरकारी कॉलोनी (Government Colony), रीगल टाउन (Regal Town) , चांदबड़ (Chandbad), हिनोतिया (Hinotia) समेत 30 इलाकों में मंगलवार को बिजली बंद रहेगी। भोपाल (Bhopal) के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

सरकारी क्वार्टर, आयकर कॉलोनी, हजेला अस्पताल, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्माण कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी।
रीगल टाउन, सौम्या पार्क भूमि, वैष्णव धाम, क्रिस्टल HIG, MIG समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक CM सहायता कार्य के लिए बिजली गुल रहेगी।
चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक RDSS कार्य के दौरान इन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
प्रगति नगर, अशोक गार्डन, पुराना और नया शाहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के लिए बिजली बंद रहेगी।
यशोदा विहार, वाल्मी, श्री कृष्णा फ्रेंड्स कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटनेंस कार्य के चलते इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
सुरुचि नगर, निराला नगर, मीनाक्षी अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली मेंटनेंस के कारण कटौती होगी।

ग्वालियर BSF हेडक्वार्टर: वर्दी पहनकर घूम रहा फर्जी जवान पकड़ाने पर बोला BSF में फेल हुआ और घर में बोला कि सिलेक्शन हुआ

Gwalior BSF Headquarter Youth Police Uniform Case (1)

Gwalior BSF Headquarter Youth Police Uniform Case: ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर (Tekanpur Headquarters) के पास रविवार, 11 मई की देर रात एक युवक को फर्जी वर्दी (Fake uniform) पहनकर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article