Bhopal Power Cut: राजधानी में 12 नवंबर को 30 इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती, जानें आपके क्षेत्र का क्या है शेड्यूल

Bhopal Power Cut: राजधानी में 12 नवंबर को ईदगाह हिल्स-साकेत नगर 30 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। यह बिजली सप्लाई 2 से 6 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में रहेगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 30 इलाकों में मंगलवार को बिजली कटौती
  • मेंटेनेंस कार्य से 2 से 6 घंटे बाधित रहेगी सप्लाई
  • ईदगाह हिल्स, साकेत नगर समेत कई क्षेत्र प्रभावित

Bhopal Power Cut: राजधानी में 12 नवंबर को ईदगाह हिल्स-साकेत नगर 30 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। यह बिजली सप्लाई 2 से 6 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में रहेगी। बिजली कंपनी ने इसकी वजह कटौती वाले क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य होना बताया है।

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, प्रभु नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, शक्तिनगर, जीआरपी कॉलोनी, पंचवटी, दुर्गा नगर, बाजपेयी नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि बिजली कटौती के समय परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानें कहा- कब बंद होगी बिजली कटौती

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: भावना परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे: संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियातमपुरा, लव-कुश अपॉर्टमेंट, ईदगाह फिल्टर प्लांट एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे: ब्राइट कॉलोनी, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, सहारा परिसर, बाजपेयी नगर एवं आसपास।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे: साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, बैकुंठ अपॉर्टमेंट, शक्तिनगर, जीआरपी कॉलोनी, अंसल कॉम्पलेक्स, नादिर कॉलोनी, गांधी भवन एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 1 से 3 बजे: शक्ति नगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान-2 सेक्टर एवं आसपास।

ये भी पढ़ें:  ग्वालियर में MBBS छात्र की मौत: हॉस्टल की पहली मंजिल से गिर गया था, बहन ने पूछा-ऊपर से गिरा तो खून क्यों नहीं निकला ?

बालाघाट में दिनदहाड़े हत्या: गर्लफ्रेंड का सड़क पर गला काटा, लोग वीडियो बनाते रहे, आरोपी बोला- धोखा दिया

Balaghat Girlfriend Murder

Balaghat Girlfriend Murder: मध्यप्रदेश के बालाघाट में दिनदहाड़े एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती के गले पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है। ये वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने ही बनाया है, लेकिन युवती को बचाने की किसी की हिम्मत नहीं जुटाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article