हाइलाइट्स
-
भोपाल में 3 से 4 घंटे रहेगी बिजली कटौती
-
रचना नगर, गौतम नगर-चिनार कॉलोनी में असर
-
मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी
Bhopal Power Cut: मेंटेनेंस कार्य के चलते भोपाल के 25 से अधिक क्षेत्रों में शनिवार, 8 जून को 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती होगी।
मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार इन इलाकों में बारिश के पहले लाइनों का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है।
जिससे बिजली सप्लाई बंद रखी (Bhopal Power Cut) जाएगी। उन्होंने लोगो को सलाह दी है कि लोग जरूरी काम कटौती से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी ना हो।
कटौती से कई बड़े इलाके होंगे प्रभावित
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेंगी, उनमें रचना नगर, गौतम नगर, छावनी, नयापुरा चिनार कॉलोनी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Businessman Murder Case: पति की लाश को कार की डिक्की में रखकर प्रेमी के साथ शहर घूमी थी पत्नी, दोनों को उम्रकैद
जानें कब, कहां रहेगी बिजली कटौती (Bhopal Power Cut)
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, कस्तूरबा नगर, ग्रीन सिटी, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, नयापुरा, कम्फर्ट हाइट्स, आदमपुर, छावनी एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक चिनार कॉलोनी, पृथ्वी कोर्टयार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई नहीं (Bhopal Power Cut) होगी।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक किलनदेव एवं आसपास के इलाके।
सुबह 9.30 से 10.30 तक dk4,dk3, dk5, dk2, विराशा हाइट्स, जेके टाउन, सिद्धीह-समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाकों में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी।