Bhopal Power Cut: भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में होगी बिजली कटौती, इस्ट, नॉर्थ और कोलार के कई क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut 23 July 2025: भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में बुधवार, 23 जुलाई 2025 को बिजली बंद रहेगी। अलग-अलग इलाकों में तीन से छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Bhopal Power Cut 23 July 2025

Bhopal Power Cut 23 July 2025

Bhopal Power Cut 23 July 2025: भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में बुधवार, 23 जुलाई 2025 को बिजली बंद रहेगी। अलग-अलग इलाकों में तीन से छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इससे प्रमुख रूप से पश्चिम, उत्तर और कोलार के कुछ इलाके प्रभावित रहेंगे।

विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव के चलते बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से कटौती शुरू हो जाएगी। शाम करीब 4 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी के शेड्यूल के अनुसार, पश्चिम के आनंदम, कोलार के बैरागढ़ चिचली, काकरिया इनायतपुर, उत्तर क्षेत्र के इतवारा रोड समेत अन्य इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

प्रभावित इलाके-टाइम टेबल

वेस्ट: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल फेज-2, रीगल क्लास, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैंपस, आदि।

कोलार (पहला चरण): सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डीपीएस स्कूल, बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विपश्यना सेंटर, पीरे बादली, सतगड़ी, अमराई।
कोलार (दूसरा चरण): सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बी. चिचली, यूनी होम्स, ककरिया इनायतपुर, किड्जी स्कूल, इमालिया, सेमरी, देहरी कलां, सुआरिया नगर, अमरावत, आदि।

नॉर्थ: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर क्वार्टर्स, सैदिया स्कूल, सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा रोड, इतवारा ट्रांसपोर्ट, लालवानी प्रेस रोड, मस्जिद शकूर खान, गुलियादाई रोड।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Bhopal Drug Smuggling: विधानसभा पास वाली स्कॉर्पियो से MD ड्रग की तस्करी, पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की झड़प

Bhopal Drug Smuggling

Madhya Pradesh Bhopal Drug Smuggling Case: भोपाल से एक बड़ा एमडी ड्रग्स तस्कर क्राइम ब्रांच के हाथ लगा है। जिस वीआईपी कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह कार विधानसभा पास लगी व्हाइट स्कॉर्पियो और पिस्टल भी बरामद की गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article