Bhopal Power Cut: भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में बुधवार को होगी छह घंटे तक बिजली कटौती, जानें पूरा शेड्यूल

Bhopal Power Cut schedule 9 July 2025: मानसून की गतिविधियों को ध्यान में भोपाल में 9 जुलाई, बुधवार को करीब छह घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इससे भोपाल के अलग-अलग 20 से ज्यादा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • सुबह 10 बजे से शुरू होगी कटौती
  • शाम 4 बजे तक प्रभावित होंगे क्षेत्र
  • विधायक आवास क्षेत्र में भी कटौती

Bhopal Power Cut schedule 9 July 2025: मानसून की गतिविधियों (monsoon activities) को ध्यान में रखते हुए भोपाल (Bhopal) में बिजली का मेंटेनेंस कार्य (electrical maintenance work) चल रहा है।

जिसके तहत 9 जुलाई, बुधवार (Wednesday) को करीब छह घंटे तक के लिए बिजली कटौती (power cut) की जाएगी। इससे भोपाल (Bhopal) के अलग-अलग 20 से ज्यादा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। बिजली कंपनी की ओर से पूरा शेड्यूल जारी किया है।

बिजली कंपनी ने किया अलर्ट

बिजली कंपनी (electricity company) द्वारा विभागीय RDSS के तहत कई क्षेत्रों में निर्माण और तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। इस कारण भोपाल के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित (power supply interrupted) रहेगी। संबंधित क्षेत्रों के लोगों को पहले से अलर्ट किया गया है, ताकि वे जरूरी तैयारियां कर सकें।

जानें कहां-कब बिजली कटौती

  • अरविंद विहार, लहारपुर, बागमुगलिया एक्सटेंशन, LIG, MIG, HIG, EWS, QTR, माउंट कार्मल स्कूल, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे बजे तक विभागीय RDSS कार्य किया जाएगा।
  • रामेश्वरम DLX, एक्सटेंशन, गायत्री विहार, ऋषि केश विहार, पार्थ सारथी, यशोदा गार्डन, मिनाक्षी प्लैनेट, प्रियदर्शनी, द्वारिका परिसर, पाम क्रिस्ट क्षेत्रों में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक विभागीय कार्य जम्पर बंद रहेगा और RDSS कार्य किया जाएगा।
  • कोलार क्षेत्र में अंसल ग्रीन कॉलोनी, आधार सिम्फनी और निकटतम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे प्रभावित होगा। इस बीच विभागीय निर्माण की वजह से निर्णय लिया है।
  • दक्षिण क्षेत्र के विधायक आवास, मालवीय नगर IDBI बैंक, विधायक क्वार्टर क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभागीय कार्य होगा।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Bhopal Railway Division: अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास और खिरकिया रेलवे स्टेशन पर अगले आदेश तक रुकती रहेंगी ये 18 ट्रेनें

Bhopal Railway Division

Bhopal Railway Division 18 Train Stoppage: मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के यात्रियों के लिए एक खुश खबरी है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने एमपी के इन चार स्टेशनों पर जिन 18 ट्रेनों को ट्रायल के तौर पर चलाया था, यात्रियों की डिमांड को देखते हुए अब उन ट्रेनों के स्टॉपेज को आगामी समय तक के लिए बढ़ा दिया हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article