Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में शुक्रवार को बिजली कटौती, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, कोलार समेत 69 इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल में शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को पूर्व, पश्चिम, उत्तरी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के शेड्यूल के मुताबिक, 50 से ज्यादा इलाकों में सुबह 10 बजे से पावर सप्लाई बंद रहेगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule: भोपाल में शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को पूर्व, पश्चिम, उत्तरी इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ कॉलोनी, कोलार, मिसरोद समेत 69 इलाके प्रभावित होंगे।

बिजली कंपनी के शेड्यूल के मुताबिक, 50 से ज्यादा इलाकों में सुबह 10 बजे से पावर सप्लाई बंद रहेगी। करीब 45 से ज्यादा इलाकों में शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जबकि कुछ इलाकों में दोपहर 12.30 बजे तक तो कुछ इलाकों में दोपहर 1 तो कहीं 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस बीच बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम करेंगी।

पूर्वी क्षेत्र (East)

प्रभावित इलाके: जीवन धारा अस्पताल, देव माता अस्पताल, राजीव नगर बी और सी-सेक्टर, तनाटन ढाबा, अहिंसा विहार, वर्धमान ग्रीन सिटी, आकांक्षा, बैंक ऑफिसर पब्लिक स्कूल, झील नगर, एसबीआई कार्यालय, रिलायंस कार्यालय, गीत बंगला, इंद्रलोक, ऋषिकल्प, प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंत कुंज, भारत आजाद नगर, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, वृंदावन नगर, राज सम्राट फेज-3, हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन (LIG, MIG), जनकपुरी, नारायण गुरु हाउसिंग सोसाइटी, राज सम्राट कॉलोनी, श्रवण कांता होम्स, सागर लेक व्यू।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

उत्तरी क्षेत्र (North)

प्रभावित इलाके: शिव अपार्टमेंट, नयापुरा, बरेलागांव, राजीव रोजरी, काजी वजदुल कॉलोनी, ओम शिव नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

पश्चिमी क्षेत्र (West)

प्रभावित इलाके: सागर गोल्डन पाम, कटारा गांव, चैतन्य स्कूल, आमरीन होम्स, स्प्रिंग वैली कॉलोनी, प्राइड सिटी कॉलोनी।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

प्रभावित इलाके: घरौंदा, बीडीए कॉलोनी और सलैया।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

प्रभावित इलाके: मिसरोद फेज 1, सेक्टर-डी, ई, सलैया गांव क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

कोलार क्षेत्र (Kolar)

प्रभावित इलाके: सुमित्रा परिसर, बांस खेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन, पीएम आवास मल्टी, 40 झुग्गी, हागपुर, नरेला हनुमंत, हिनौतिया आलम, फेथ कलां, गुरारीघाट, रतनपुर रोड।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Ayushman Yojana: मध्यप्रदेश के 2 CM बदले, Mohan Yadav भी भूले वादा, 12 लाख सरकारी कर्मचारी अब तक नहीं हुए आयुष्मान

Ayushman Yojana

Ayushman Yojana Government Employee Benefits:  मध्यप्रदेश के 12 लाख सरकारी कर्मचारी अब तक लंबे स्वस्थ जीवन जीने के लिए तरस रहे हैं। जबकि इस वादे को छह साल बित चुके हैं। इस बीच एमपी के दो सीएम बदल गए। मोहन यादव भी अपना वादा भूल रहे हैं, ऐसे में कर्मचारी अब तक आयुष्मान नहीं हो पाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article