Bhopal Power Cut: भोपाल के 26 इलाकों में पावर कट, कोहेफिजा, रचना नगर समेत अन्य क्षेत्र छह घंटे तक होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut Schedule 4  October 2025: भोपाल के 26 से अधिक इलाकों में शनिवार, 4 October, 2025 को पावर कट की जाएगी।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • 26 इलाकों का पावर कट शेड्यूल
  • 23 इलाकों में सुबह 10 बजे से कटौती
  • कुछ इलाकों में एक घंटे का मेंटेनेंस

Bhopal Power Cut Schedule 4  October 2025: भोपाल के 26 से अधिक इलाकों में शनिवार, 4 October, 2025 को पावर कट की जाएगी। जिसमें कोहेफिजा, रचना नगर, समेत अन्य क्षेत्र प्रभावित होंगे। इन इलाकों में करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।

बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, भोपाल शहर के सात इलाकों में छह घंटे तक बिजली प्रभावित होंगी। इसके अलावा अन्य सात इलाकों में चार घंटे, तीन इलाकों में एक घंटा तो 9 इलाकों में पांच घंटे तक पावर कट होगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका:मेडिकल हॉस्टल, सजदा नादर, कर्बला रोड, मिशा अपार्टमेंट, महापुर निवास, नादरा कॉम्प्लेक्स, कोहेफिजा थाना।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, डीपीआई, भारत पेट्रोलियम, पिरिया मुहल्ला, सिद्धि विनायक।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका: स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपार्टमेंट, रजत गोल्डन नेस्ट।
टाइम:दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक।

इलाका: अंशुल विहार, वंदना होम्स, माउंट कार्मेल स्कूल, विंडसर अर्रालिया, एलिगेंट, सुरक्षा एन्क्लेव, विंडसर पाम, इनायतपुर पंप हाउस, वाटिका हेरिटेज
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Diwali special train 2025: इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए ट्रेन रवाना, जानें पूरा शेड्यूल

Diwali Special Bi Weekly Train 2025

Diwali Special Bi Weekly Train 2025: इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए रेलवे ने दीवाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जो शुक्रवार शाम को इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article