Bhopal Power Cut: राजधानी के 20 इलाकों में 3 नवंबर को 6 घंटे तक की बिजली कटौती, ऐशबाग, बरखेड़ी-बिसनखेड़ी में भी असर

Bhopal Power Cut: भोपाल के लगभग 20 इलाकों में सोमवार, 3 अक्टूबर को 3 से 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 20 इलाकों में बिजली कटौती
  • मेंटेनेंस कार्य से 3–6 घंटे असर
  • ऐशबाग, करोंद, निशातपुरा समेत क्षेत्र प्रभावित

Bhopal Power Cut: भोपाल के लगभग 20 इलाकों में सोमवार, 3 अक्टूबर को 3 से 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ऐशबाग, बरखेड़ी, बाग उमराव दूल्हा, महामाई का बाग, बिसनखेड़ी, निशातपुरा, बृज कॉलोनी, करोंद चौराहा समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानें, कहां कब रहेगी बिजली बंद

सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक

  • बाग उमराव दूल्हा
  • इंद्रा कॉलोनी
  • ऐशबाग
  • महामाई का बाग
  • बरखेड़ी एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

  • गोंदरमऊ
  • सीआई कॉलोनी
  • बैंक कॉलोनी
  • जिंसी
  • नीम रोड
  • वसुंधरा बैंक कॉलोनी एवं आसपास

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

  • बिसनखेड़ी
  • आकाश गार्डन
  • बैरागढ़ मंडी एवं आसपास

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक

  • बृज कॉलोनी
  • माया इन्क्लेव
  • करोंद
  • सीआईएई नबीबाग
  • निशातपुरा एवं आसपास के इलाके

मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी कटौती

बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, इन इलाकों में लाइन चेकिंग, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग और सप्लाई अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा।
इसके चलते सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बिजली बंद रखी जाएगी।

ये भी पढ़े: Indore News: बीजेपी नेता की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

नागरिकों के लिए अपील

बिजली कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता पहले से जरूरी काम निपटा लें, जिससे कटौती के दौरान परेशानी न उठानी पड़ें।

  • इन्वर्टर चार्ज रखें
  • आवश्यक कार्य और उपकरणों का उपयोग मेंटेनेंस से पहले करें
  • बिजली आने से पहले उपकरण बंद रखें ताकि पावर सर्ज से नुकसान न हो

ये भी पढ़े: Bhopal: MP नगर में बिजली के खंभे में लगी आग, विशाल मेगा मार्ट के पास की घटना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article