Bhopal Power Cut: भोपाल के 25 इलाकों में 20 अगस्त को बिजली कटौती, गेहूंखेड़ा, टीला जमालपुरा-खजूरी, बैरागढ़ चीचली में असर

Bhopal Power Cut 20 August 2025: भोपाल के 25 इलाकों में मंगलवार को 2 से 8 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य करना बताया है।

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 20 August 2025: भोपाल के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें कोलार रोड के गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चीचली समेत टीला जमालपुरा, खजूरी, अमराई समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली कटौती के समय में परेशानी न हो।

कहां, कब रहेगी बिजली गुल

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: कोरल कासा, एड. सोसाइटी, मित्तल कॉलेज, अवस्थी फार्म, रीगल एस्टेट, संत जूड एड. सोसाइटी और उसके आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: रॉयल होम्स, सुख सागर, मित्तल कॉलेज, बीडीए कॉलोनी, चित्रकूट आदि कॉलोनियां।
  • सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक: डीपीएस स्कूल, बैरागढ़ चीचली मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विपस्याना सेंटर कॉलोनियां और उसके आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: एमपी एग्रो. पुतलीघर, फखरुद्दीन मस्जिद क्षेत्र, इंद्रा नगर, टीलाजमालपुरा की कॉलोनियां।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: भोपाल टॉकीज चोराहा, मॉडल ग्राउंड पेट्रोल पंप, मस्जिद अबुबकर बाग मुंशी और उसके आसपास का क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: सलीम चौक, पुरानी सिंधी कॉलोनी और सिंधी कॉलोनी चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, काजीकैंप
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक: खजूरी गांव, गुर्जर अपार्टमेंट, साईं स्पर्श-2, पलक विहार, 11 मील पेट्रोल पंप,
  • दोपहर 1 से 4 बजे तक: आनंदम, कल्याणी कुंज, पूर्वांचल Ph-2, रीगल क्लैश, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैंप आदि।
  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक: आदि परिसर चरण-2
  • सुबह 9 से शाम 5 बजे तक: अरविंद विहार, शंकराचार्य नगर, कुन्दन नगर, शिक्षक कांग्रेस कॉलोनी में कटौती रहेगी

ये भी पढ़ें:  Archana Missing Case:आरक्षक राम तोमर से होती थी अर्चना की बात, ‘6 अगस्त का ग्वालियर का कराया था टिकट’

MP Govt Leave Rules 2025: MP के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मिलेंगी छुट्टी, जानें केंद्र के नियम

MP Govt Leave Rules 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों के नियम बदल दिए हैं। अब MP के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह की छुट्टियां मिलेंगी। छुट्टियों का पूरा सिस्टम केंद्र के समान होगा। इस फैसले से MP के कर्मचारियों को कितना फायदा होगा, इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के छुट्टियों के नियम जानना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article