Bhopal Police Transfer: भोपाल में 3 थानों के टीआई‌ बदले, संजीव चौकसे हबीबगंज के नए टीआई

Bhopal Police Transfer: भोपाल में 3 थानों के टीआई‌ बदल दिए गए हैं। वहीं इंस्पेक्टर संजीव चौकसे को हबीबगंज थाने का नया टीआई पदस्थ किया गया है।

Bhopal Police Transfer

Bhopal Police Transfer: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन थानों के टीआई दबल दिए गए हैं। रक्षित केंद्र भोपाल के इंस्पेक्टर संजीव चौकसे को हबीबगंज थाने का नया टीआई बनाया गया है। यह आदेश नगरीय पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी किए गए।

publive-image

देखें, किसे- कौन सा थाना मिला

  • कमलजीत रंधावा: बैरागढ़ थाने से रक्षित केंद्र भोपाल
  • अशोक गौतम: मंगलवारा थाने से बैरागढ़ थाना
  • अजय कुमार सोनी: हबीबगंज थाने से मंगलवारा थाना
  • संजीव चौकसे: रक्षित केंद्र भोपाल से हबीबगंज थाना।

ये भी पढ़ें: MP SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर, भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदले, देखें लिस्ट

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

MP IAS Transfer List

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश में सोमवार, 27 जनवरी को 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए। इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में मुख्यमंत्री के दो सचिवों को भी इधर से उधर किया गया है। साथ ही 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। सीएम मोहन यादव ने जापान रवाना होने से पहले प्रशासनिक फेरबदल को हरी झंडी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article