Bhopal TI Transfer: भोपाल में पांच थाना प्रभारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Bhopal TI Transfer: भोपाल नगर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) कार्यालय ने 26 अगस्त को तबादला आदेश जारी करते हुए पांच थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना की है। इन अधिकारियों को विभिन्न थानों और इकाइयों में तैनात किया गया है।

Bhopal TI Transfer: भोपाल में पांच थाना प्रभारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Bhopal TI Transfer: भोपाल नगर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) कार्यालय ने 26 अगस्त को पांच पुलिस थाना प्रभारियों के तबादले के लिए आदेश जारी किए हैं। इन थाना प्रभारियों को नए थानों में तैनात किया गया है।

publive-image

स्थानांतरण आदेश में जिन पांच थाना प्रभारियों के नाम दर्ज हैं, वे इस प्रकार हैं,

क्रमांकनामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1निरीक्षक- रूपेश दुबेथाना प्रभारी निशातपुरारक्षित केन्द्र भोपाल
2निरीक्षक- मनोज पटवाथाना प्रभारी अरेरा हिल्सथाना प्रभारी निशातपुरा
3निरीक्षक- सुनील कुमार शर्मासायुक्त केन्द्र भोपालथाना प्रभारी अरेरा हिल्स
4निरीक्षक- भूपेंद्र कुमार संधुथाना अपराध शाखाथाना प्रभारी श्यामलाहिल्स
5कनि.नि.- चतुर्भुज राठौरसायुक्त केन्द्र भोपालथाना प्रभारी जहांगीराबाद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article