Bhopal Police Smriti Diwas: MP पुलिस में 7500 पदों पर अगले 3 साल में होगी भर्ती, स्मृति दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान

Bhopal Police Smriti Diwas: MP पुलिस में 7500 पदों पर अगले 3 साल में होगी भर्ती, स्मृति दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान bhopal-police-smriti-diwas-cm-mohan-yadav-hindi-news-pds

Bhopal Police Smriti Diwas: MP पुलिस में 7500 पदों पर अगले 3 साल में होगी भर्ती, स्मृति दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान

Bhopal Police Smriti Diwas: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “पुलिस स्मृति दिवस उन वीर जवानों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों का हमारे बीच से जाना पूरे समाज के लिए एक पीड़ादायक पल है, लेकिन उनकी वीरता और समर्पण हम सबको निरंतर प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को “शांति का टापू” कहा जाता है, और यह हमारी पुलिस की सतर्कता और सेवा भावना का परिणाम है।

नक्सलवाद को खत्म किया 

publive-image

 

डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश की पुलिस नक्सलवाद, साइबर अपराध और अन्य चुनौतियों से निपटने में पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ के नक्सलवाद को खत्म किया गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में वर्ष 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा बच्चों को “गुड टच और बैड टच” की जानकारी दी जा रही है और साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं जो समाज को सुरक्षित और जागरूक बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा महाकाल से सभी के कल्याण की कामना करते हुए कहा, “बाबा महाकाल सब पर कृपा करें और अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।”

पुलिस के रिक्त पदों पर हो जाएगी तीन साल में भर्ती

publive-image

उन्होंने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री आवास योजना” के तहत पुलिसकर्मियों के लिए 5700 करोड़ रुपये की लागत से 25 हजार से अधिक आवास बनाए जाएंगे। साथ ही, आने वाले तीन वर्षों में 7500 पदों पर पुलिस भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि विधायक मधु वर्मा की जान एक पुलिस जवान ने CPR देकर बचाई। यह पुलिस की तत्परता और समर्पण की मिसाल है।

अंत में उन्होंने कहा कि शहादत देने वाले जवानों के परिवारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: भोपाल में सुबह से छाए बादल, आज 9 जिलों में बारिश के आसार, चार दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन का रहेगा असर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article