भोपाल.एमपी Bhopal Police Officer ACP में विधानसभा चुनाव के पहले कुछ दिन पहले बड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा Bhopal Police Officer आईपीएस के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी जिसके बाद अब सभी अधिकारी Bhopal Police Officer news अपने अपने पद का ग्रहण कर रहे है कुछ दिन पहले भोपाल पुलिस आयुक्त हरीनारायण चारी ने अपना पद ग्रहण किया था भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पदभार ग्रहण कर कहा कि पुलिस आम जनता के प्रति संवेदनशील नजर आएगी। संवेदनशीलता से काम करेगी। उन्होंने कहा कि गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं एक दिन पहले भोपाल संभाग और ग्रामीण के नवागत आईजी अभय सिंह ने 28 मार्च की दोपहर में कार्यभार संभाला।
नवागत आईजी अभय सिंह ने कहा, कि महिला अपराधों समेत हर तरह के अपराधों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी। आप को बता दें कि 6 दिन पहले भोपाल देहात आईजी अभय सिंह को बनाया गया था। उनके स्थान पर भोपाल संभाग और ग्रामीण के नवागत आईजी रहे इरशाद वली को नर्मदा पुरम जोन का आईजी बनाया गया है।
अवधेश कुमार गोस्वामी पदभार ग्रहण करेंगे
भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एसीपी रहे सचिन अतुलकर Bhopal Police Officer की जगह आज acp awadhesh kumar goswami नवागत एडिशनल कमिश्नर ;कानून और व्यवस्था अवधेश गोस्वामी Bhopal Police Officer आज प्रात 11.00 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। आप को बता दें कि गृह विभाग ने कुछ दिन पहले 75 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे अवधेश कुमार को भोपाल के नए एसीपी बनाया गया था।
नए एसीपी आज करेंगे पदभार ग्रहण, जानें कौन है भोपाल के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर
Bhopal Police Officer acp news in hindi today