Bhopal Police Action: भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी

भोपाल पुलिस ने डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर उन 48 पुलिसकर्मियों को लाइन-अटैच किया है, जिनके खिलाफ विभागीय या आपराधिक जांच लंबित थी।

Bhopal Police Action: भोपाल में 48 दागी पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच, DGP के निर्देश पर एक्शन, आदेश जारी

हाइलाइट्स

  • भोपाल में दागी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई।
  • 48 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच।
  • डीजीपी के निर्देश पर भोपाल पुलिस की कार्रवाई।

Bhopal Police Action: भोपाल पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश में 48 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। यहां डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।

भोपाल पुलिस के 48 पुलिसकर्मियों को लाइन-अटैच किया गया है। यह कार्रवाई उन पर लगे आपराधिक या विभागीय आरोपों की जांच लंबित होने के बाद की गई है। यह फैसला नए गाइडलाइंस के तहत लिया गया है। कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाना है।

43 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में स्पष्ट किया था कि ‘पुलिस की छवि धूमिल करने वाले’ किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। इस निर्देश के बाद भोपाल पुलिस ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पहली सूची में विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ 48 पुलिसकर्मियों को लाइन-अटैच कर दिया।

publive-image

जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट

भोपाल पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्रवाई यहीं खत्म नहीं होगी। जल्द ही दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। दूसरी सूची भी जल्द जारी होगी, जिसमें और नाम हो सकते हैं, जिनके खिलाफ जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, अगली लिस्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शामिल हो सकते हैं। इस कदम से विभाग में हलचल मच गई है, क्योंकि यह कार्रवाई पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए की गई है।

publive-image

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article