भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटनाओं की विवेचना में मिली कई लापरवाही के चलते DCP जोन-1 साईं कृष्णा थोटा ने यह कार्रवाई की है। जिसके तहत सब इंस्पेक्टर विजय कलचुरी, हवलदार सूर्यकांत पांडेय और कॉन्स्टेबल आलोक तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि रातीबड़ थाने में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दो दिन पहले ही टीआई ने थाना छोड़ दिया था।
MP में राशन घोटाला: ग्वालियर में मरने के बाद भी 4,841 लोग ले रहे राशन, हर महीने 7 लाख से ज्यादा खर्च, जांच में खुलासा
MP Ration Scam Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बड़ा राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। यहां हर महीने 4,841 ऐसे...