विंध्य को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया सतना एयरपोर्ट का शुभारंभ, महिलाओं ने भरी पहली उड़ान, जानें Airport की खास बातेंं

Satna Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई) भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया।

विंध्य को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया सतना एयरपोर्ट का शुभारंभ, महिलाओं ने भरी पहली उड़ान, जानें Airport की खास बातेंं

Satna Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई) भोपाल के जंबूरी मैदान से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रदेशभर से आई दो लाख से अधिक महिलाएं भी मौजूद थीं। अब इन दोनों हवाई अड्डों के चालू होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा। दोनों एयरपोर्ट्स से अब क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।

सतना एयरपोर्ट को मिला नया रूप

सतना की पुरानी हवाई पट्टी का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध (1940 के दशक) में हुआ था। अब इसे रीजनल कनेक्टिविटी योजना (उड़ान योजना) के तहत 37 करोड़ रुपए की लागत से एक आधुनिक एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया गया है। रनवे की लंबाई 1200 मीटर की गई है। अब यहां से 19 सीटर छोटे विमानों की उड़ानें शुरू होंगी, जिससे सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जैसे जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।

आदिवासी महिलाओं ने की पहली उड़ान

सतना एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने वालों में आदिवासी समुदाय की महिलाएं शामिल थीं, जिनमें छोटी बाई कोल, बूटी कोल, संगीता कोल, सुमित्रा आदिवासी, रीतू कोल, मैना देवी कोल और भूरी कोल शामिल रहीं। इन महिलाओं ने सतना से रीवा तक की उड़ान में भाग लिया। महिलाओं ने इस सेवा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। पहली हवाई यात्रा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

उड़ान योजना से सतना एयरपोर्ट का विकास

बता दें कि 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस अत्याधुनिक एयरपोर्ट से अब विंध्य क्षेत्र के लिए हवाई यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है। सतना की पुरानी हवाई पट्टी को रीजनल कनेक्टिविटी योजना (उड़ान योजना) के तहत डेवलप किया गया है। यह 451.93 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सितंबर 2024 में सतना एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया था। साथ ही टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाओं का भी हुआ था।

आधुनिक सुविधाओं से लैस सतना एयरपोर्ट

आधुनिक सुविधाओं वाले सतना एयरपोर्ट को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। यहां बैटरी बैकअप, पावर हाउस, बम निरोधक उपकरण, एम्बुलेंस, मौसम विज्ञान से जुड़ी सुविधाएं, इमरजेंसी एसेम्बली हॉल, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कैंटीन और सिक्योरिटी कॉटेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रनवे की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

धार्मिक, औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

  • यह एयरपोर्ट केवल सतना शहर ही नहीं, बल्कि चित्रकूट, मैहर, पन्ना, सीधी जैसे क्षेत्रों के लिए भी बेहद उपयोगी होगा। यह क्षेत्र धार्मिक, शैक्षणिक और औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण है।
  • प्रसिद्ध मैहर की मां शारदा देवी मंदिर, के दर्शन अब अधिक सुलभ होंगे।
  • नानाजी देशमुख ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट आने वाले छात्रों और फैकल्टी को सुविधा मिलेगी।
  • चित्रकूट के धार्मिक पर्यटक, अब हवाई मार्ग से आसानी से आ-जा सकेंगे।
  • सतना एयरपोर्ट चित्रकूट, मैहर और सीमेंट हब को हवाई संपर्क से जोड़ेगा, सीमेंट उद्योग और खनिज क्षेत्र से जुड़े निवेशकों और उद्यमियों को एयर कनेक्टिविटी से सुविधा होगी। इंडस्ट्रीज आने जाने वालों को एयर कनेक्टिविटी मिलेगी जो फायदेमंद है।
  • सतना से दिल्ली, भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी की मिलेगी।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article