Bhopal Plot Allotment Case: मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने FIR दर्ज की है। ये मामला भोपाल के ISBT प्रोजेक्ट में प्लॉट आवंटन में गड़बड़ी का है। इस मामले में लंबी जांच के बाद उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, उनकी पत्नी, भाई और बहू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इनके खिलाफ भी केस दर्ज
भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के पूर्व CEO केपी राही, OSD मनोज वर्मा, मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर कटारे परिवार को नियमों के खिलाफ प्लॉट आवंटित किया।
CR दत्ता ने की थी शिकायत
इस मामले की शिकायत भोपाल के हर्षवर्धन नगर के निवासी सीआर दत्ता ने की थी। उनकी शिकायत के आधार पर EOW ने जांच की और भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक निजी कंपनी को जमीन आवंटन का मामला सामने आया। बुधवार को हेमंत कटारे, योगेश कटारे, मीरा कटारे और रुचि कटारे के खिलाफ धारा 120 वी, 420, 468, 471 भादंवि के तहत FIR दर्ज की गई है।
हाई स्पीड मोटर्स में पार्टनर हैं हेमंत और उनका परिवार
EOW की जांच में पता चला है कि हेमंत कटारे, योगेश कटारे, मीरा कटारे और रुचि कटारे ने BDA के पूर्व CEO केपी राही, OSD मनोज वर्मा और अन्य के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची। अधिकारियों ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए हाई स्पीड मोटर्स को जमीन आवंटित की और उस जमीन के उपयोग में बदलाव किया। इसके साथ ही, जमीन की कीमत भी अवैध तरीके से तय की गई। प्लॉट की कीमत बिना किसी निविदा के मनमाने ढंग से निर्धारित की गई।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने क्या कहा ?
इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि मुझ पर और मेरे परिवार पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मैं इस मामले को कोर्ट के समक्ष लेकर जाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि मैं एक बार फिर दोष मुक्त साबित होऊंगा। सरकार के खिलाफ बोलते ही अगर मैं आरोपी बन जाता हूं, तो मैं विधानसभा से लेकर हर जगह सरकार के खिलाफ बोलूंगा और इनके काले कारनामे उजागर करूंगा।
ये खबर भी पढ़ें: देश के 9 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जज बने एडवोकेट आशीष श्रोती
PCC चीफ जीतू पटवारी का समर्थन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सच के संघर्ष में पूरा कांग्रेस परिवार हेमंत कटारे के साथ है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट की।
MP में 50 हजार करोड़ का निवेश करेगा अवाडा ग्रुप:CM मोहन यादव ने किया निवेशकों से आह्वान, अब 10 नई नीतियां लाएगी MP सरकार
MP Global Investors Summit, Awada Group Investment: मध्यप्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (MP-GIS 2025) से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में निवेशकों से रूबरू होकर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान अवाडा ग्रुप ने एमपी में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की। सीएम यादव ने कहा कि उद्योगपतियों से बात नहीं करेंगे, तो रोजगार कहां से आएगा? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…