भोपाल। शहर में बिना बारिश के ही सड़कों पर पानी की नदियां बहती नजर आईं । दरअसल शहर के क़ाज़ी कैम्प में फूटी नर्मदा की लायन से इस क्षेत्र की गलियों में पानी भर गया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। रोड पर पानी भरने से गाड़ियों के चक्के फसने लोग। लोगों को पहले तो समझ नहीं आ रहा था। कि पानी बिन बारिश के पानी कहां से आ गया। इस समस्या से रोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: कवर्धा के एसपी और बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले
CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 4 आईपीएस की तबादले का आदेश जारी हुआ है। राज्य सरकार ने कवर्धा के एसपी...