भोपाल के MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में बनाया महिला का वीडियो: फॉल सीलिंग में मोबाइल छिपाकर रखा था, आरोपी से मिले सबूत

Bhopal pathology lab Camera: भोपाल के MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में बनाया महिला का वीडियो, फॉल सीलिंग में मोबाइल छिपाकर रखा था, आरोपी से मिले सबूत

Bhopal pathology lab Camera

Bhopal pathology lab Camera: भोपाल के मालवीय नगर में स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन (Medi Scan) के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने की हरकत सामने आई है। गुरुवार, 19 दिसंबर को एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने फॉल सीलिंग में मोबाइल छिपाकर रखा हुआ देखा। इसके बाद कपल ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते वीडियो मिले हैं। बताते हैं आरोपी युवक मेडी स्कैन सेंटर में तीन महीने से काम कर रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1869737837169672643

हंगामा होने के दौरान महिला के पति का कहना है कि चेंजिंग रूम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां महिलाएं एमआरआई से पहले गाउन पहनने आया करती हैं।

दंपति ने कहा कि कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं।

फॉल सीलिंग के बीच रखे मोबाइल से हो रही थी रिकॉर्डिंग

अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के अनुसार, जहांगीराबाद में रहने वाला युवक, पत्नी को लेकर सेंटर पहुंचा था। पत्नी चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसने छत की ओर देखा। पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की फॉल सीलिंग के बीच उसे कुछ रखा दिखाई दिया। उसने तत्काल पति को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पति ने चेक किया, तो वहां मोबाइल फोन रखा था और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी।

मोबाइल में 27 मिनट की रिकॉर्डिंग

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब मोबाइल को चेक किया, तब उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट की वीडियो बन भी चुकी थी। इसमें कई महिलाओं के फुटेज थे। जब स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा, तो किसी ने कुछ नहीं बताया। स्टाफ ने मोबाइल छीना और मारपीट करने पर उतारू हो गए।

पीड़ित महिला के पति के मुताबिक, किसी तरह वह और पत्नी वहां से जान बचाकर निकले और थाने पहुंचे। पति-पत्नी को साथ लेकर पुलिस सेंटर पहुंची। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  ग्वालियर के स्टूडेंट का अविष्कार: बनाया इंसान को लेकर उड़ने वाला ड्रोन, आनंद महिंद्रा बोले-यह इंजीनियरिंग के प्रति जुनून

चेंजिंग रूम सील, कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध

पुलिस ने बताया कि चेंजिंग रूम को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। शुरुआती जांच में एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई है। इसका नाम विशाल ठाकुर है। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं।

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वीडियो को बनाने के बाद वह आगे क्या करता था? दूसरे कर्मचारियों के साथ भी ये वीडियो शेयर करता था या किसी सोशल मीडिया साइट पर इन वीडियो को अपलोड करता था। कई एंगल से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:  MP विधानसभा सत्र: विपक्ष ने सरकार पर लगाया विकास के लिए पैसे ना देने का आरोप, सिंघार बोले- वेतन नहीं लेंगे कांग्रेस MLA

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article