भोपाल। गोविंदपुरा पुलिस ने पानी की टंकी पर चढ़कर अपने बच्चों के साथ क्रूरता करने वाले रायसेन के दंपति के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत दो दिन पहले केस दर्ज किया था। इस मामले की शिकायत नगर निगम के कर्मचारी रामनरेश वाल्मीकि ने शिकायत की थी।
पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर की शाम 6 बजे रीतेश गोस्वामी और सीमा अपनी मांगों को लेकर अपने तीनों नाबालिग बच्चों को लेकर टंकी पर चढ़ गए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रीतेश और सीमा के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इस बात को अभी दो दिन हुए थे कि आज एक बार फिर रीतेश गोस्वामी अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। रीतेश गोस्वामी इसके पहले दो बार पानी की टंकी पर चढ चुका है। रीतेश गोस्वामी कस्तूरबा नगर पानी की टंकी पर परिवार के साथ चढा है।