Bhopal News: भारत पेट्रोलियम डिपो में टैंकर फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल

Bhopal News: भारत पेट्रोलियम डिपो में टैंकर फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल

Bhopal:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है जहां भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से आग लग गई है। हादसे में 7 कर्मचारी घायल घायल बताए जा रहे है। वहीं 3 की हालत नाजुक है। घायलों को भोपाल के चिरायु हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।

[caption id="attachment_163919" align="alignnone" width="615"]publive-image घायलों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।[/caption]

जानकारी के मुताबिक, भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में उस वक्त हादसा हो गया जब डीजल टैंकर में रिफिलिंग का काम चल रहा था। घटना शुक्रवार शाम, 7.47 बजे की है। जब हादसा हुआ तो उस वक्त मौके पर और भी टैंकर खड़े थे। गनीमत रही कि उनमें आग नहीं लगी। हादसे में वहां मौजूद लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं आग लगने के बाद उसे बुझाने के लिए फायर दमकल की गाड़ियां गांधीनगर और बैरागढ से पहुँची थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article