भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इतवारा मार्केट स्थित एक बैग की दुकान में शुक्रवार को आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। दुकान से भारी धुआं निकलता देख लोग घबरा गए। जानकारी मिलने पर चार दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया गया है कि जिस दुकान में आग लगी है उसके मालिक शंकर दीपावली के त्योहार चलते बिहार गए हैं। दुकान में आग लगने सी सूचना मिलने पर दुकान मालिक का भाई मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में मदद की।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े नौ बजे इतवारा मार्केट में सेंट्रल लाइब्रेरी के पास एक बैग की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके चार दमकल पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले आग बुझाने के लिए सड़क के दोनों ओर से आ रहे ट्रैफिक के लिए रोक दिया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है।
जरूर पढ़ें- Tulsi Ram Silawat in Shivpuri : मंत्री सिलावट पहुंचे शिवपुरी, अधिकारियों को दिए निर्देश
जरूर पढ़ें- MP Foundation Day : प्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा