Bhopal News: भोपाल में 5 करोड़ की लागत से बना वाल्मी ब्रिज जल्द होगा शुरू, रामेश्वर शर्मा- महेंद्र सिसोदिया ने किया दौरा

Bhopal News: भोपाल में 5 करोड़ की लागत से बना वाल्मी ब्रिज जल्द होगा शुरू, रामेश्वर शर्मा- महेंद्र सिसोदिया ने किया दौरा

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जल्द ही एक और सौगात मिलने वाली है। करीब चार साल से बंद बड़े वाल्मी ब्रिज का काम जल्दी पूरा होने की उम्मीद है। इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बैठक की इसके बाद उन्होंने ब्रिज का दौरा भी किया।

कोलार की 4 लाख की आबादी के लिए पुल जल्द शुरू होगा
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाला वाल्मी विभाग उक्त पुल के एप्रोच रोड देने के लिए पिछले 3 साल से आनाकानी कर रहा है । पुल के निर्माण एवं एप्रोच रोड बनाएं जाने के लिए निरंतर प्रयासरत मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं स्थानीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में एप्रोच रोड के निर्माण के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में बैठक ली। बैठक के बाद शर्मा ने वाल्मी स्थित पुल एवं प्रस्तावित एप्रोच रोड का निरीक्षण भी किया।

publive-image

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के साथ पुल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा, कोलार की 4 लाख आबादी के यातायात परिवहन की सुगमता हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलियासोत नदी पर 4 पुलों के निर्माण की घोषणा की गयी थी जिसमें से दो पुल गुराडी और दानिश कुंज शुरू हो चुके हैं। जेके अस्पताल पर एक पुल निर्माणधीन है। लेकिन वाल्मी पुल जो कि पिछले 3 साल से बना हुआ है कुछ दिक्कतों की  वजह से नागरिको को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

publive-image

शर्मा ने कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कोलार की यातायात समस्या का निराकरण होगा। मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कहा, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया है निश्चित रूप से जल्द ही कोलार वासियों के हित मे सभी बिंदुओं पर विचार कर एप्रोच सड़क के निर्माण का रास्ता निकाल लिया जाएगा।

5 करोड़ की लागत से राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा निर्मित वाल्मी पुल पिछले 4 साल से एप्रोच रोड नहीं बनने की वजह से धूल खा रहा है और कोलार की 4 लाख की आबादी रोज ट्रैफिक जाम से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article