Bhopal News : महिला ने जुड़वा बच्चों के मौत पर किया चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए हर लिए थे दोनों के प्राण

Bhopal News : महिला ने जुड़वा बच्चों के मौत पर किया चौंकाने वाला खुलासा, इसलिए हर लिए थे दोनों के प्राण bhopal-news-the-woman-made-a-shocking-disclosure-on-the-death-of-twins-thats-why-they-took-their-lives-pds

Bhopal News : महिला ने जुड़वा बच्चों के मौत पर किया चौंकाने वाला खुलासा,  इसलिए हर लिए थे दोनों के प्राण

भोपाल। बीते चार दिनों से Bhopal News :  राजधानी के टीटी नगर से लापता bhopal twins news जुड़वा बच्चों के शवों को पुलिस ने हबीबगंज इलाके से बरामत कर लिया है। आपको बता दें पुलिस चार दिनों से सीसीटीवी और नालों की जांच में जुटी थी। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। तो वहीं महिला के बैरसिया से वापस आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यहां पर जांच के बाद उसे प्रसव के कम दिनों को देखते हुए घर पर आराम की सलाह दी गई। आपको बता दें यहीं कारण था कि पुलिस सोमवार तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई थी। मंगलवार को पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर एक बार फिर उससे पूछताछ शुरू की और उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाए। जिसमें महिला अकेली थी और बच्‍चे नहीं थे।

नहीं पाल सकती इसलिए मार दिया -
पूछताछ में महिला ने कहा है कि वे बच्चे को पालने में समर्थ नहीं है इसलिए उसके पति ने बच्चों को मार दिया है। जिसके बाद उसने बच्चों को फेक दिया। उसने पुलिस को हबीबगंज इलाके में रविशंकर नगर पहुंचकर वो जगह दिखाई, जहां बच्‍चों को फेंका था। महिला का कहना है कि हत्‍या उसके पति ने की है। हम बच्‍चों का पालन-पोषण नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्‍हें मार दिया। हालांकि पुलिस को महिला की बातों पर यकीन नहीं हो रहा है। इसलिए वह पति से भी पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article