Bhopal News : सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने की 4 व्हील चेयर डोनेट

Bhopal News : सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने की 4 व्हील चेयर डोनेट Bhopal News Siya Culture and Welfare Society donated 4 wheel chair vkj

Bhopal News : सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने की 4 व्हील चेयर डोनेट

Siya Culture And Welfare Society : मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्थान सिया कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी (Siya Culture And Welfare Society) सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आई है। सोसाइटी द्वारा आए दिनों दीनहीनों की मद्द, वृद्धाआश्रम में दान कार्य करती रही है इसी कड़ी में सोसाइटी द्वारा आज 4 व्हील चेयर डोनेट की गई, जिसमें से 2 व्हीलचेयर सेवा भारती आनंद धाम वृद्ध आश्रम में, 2 व्हीलचेयर भोपाल एयरपोर्ट को डोनेट की गई है।

publive-image

कार्याक्रम के दौरान सिया सोसाइटी (Siya Culture And Welfare Society) के सदस्य सुचिता सिंह, नीतू गौतम, रचना सिंह, आदित्य सिंह, अंकित शर्मा उपस्थित रहे। आपको बता दें कि सिया सोसाइटी द्वारा समय-समय पर इसी तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं, सिया सोसाइटी द्वारा लॉकडाउन में 500 रिक्शा चालकों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही लॉकडाउन में रोजाना दाल चावल तथा मिक्स सब्जियों की खिचड़ी बनाकर लोगों को बांटा गया था। ठंड में रोड साइड बैठे लोगों को ब्लैंकेट तथा स्वेटर मोजे वितरित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article