Bhopal News : पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी के 6 वाहन बरामद

Bhopal News : पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी के 6 वाहन बरामद Bhopal News : Police caught vicious vehicle thieves, 6 stolen vehicles recovered SM

Bhopal News : पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को पकड़ा, चोरी के 6 वाहन बरामद

भोपाल। शाहजहांनाबाद पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को पकडा है, चोरो के पास करीबन 3 लाख,50 हजार रूपये के 6 चोरी के वाहन बरामद किए है। शाहजहांनाबाद पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि बाग मुन्शी हुसैन खाँ मे रहने वाला सलीम उर्फ इक्का रात को घूमता फिरता है और चोरी जैसी गतिविधियो मे शामिल हो सकता है सूचना पर दबिश देकर सलीम उर्फ इक्का को इस्तिमा बाजार के पास पकड़ा पूछताछ में उसने अपने साथी रोहित के साथ वाहन चोरी की घटना करना कबूल किया दोनों आरोपियो के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रो से चुराई गई 6 मोटर सायकिलें ​ कीमती करीबन करीबन 3 लाख,50 हजार रूपये बरामद ​की गई है।

उक्त कार्यवाही में शामिल टीम को डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा 10000/- रूपये रिवार्ड की घोषणा की गई है। जिन आरोपियों को ​पकड़ा गया है उनमें से सलीम उर्फ इक्का पिता मुन्ने खां और दूसरे का नाम रोहित उर्फ पप्पू उर्फ सागीरत पिता रामगोपाल साहू है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article