MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की गई है।

MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की गई। अब किसानों को हर साल तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये दिए जाएंगे।

किसानों को मिलेगी छह हजार रुपये की निधि

बता दें कि, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं। यानि अब हर साल किसानों को 12 हजार रुपये मिलेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों को एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब भैय्या को भी एक हजार रुपये के हिसाब से प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये मिलेंगे।

इन फैसलों को भी मिली मंजूरी

-अमरकंटक में ऊपरी क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा

-अमरकंटक के नीचे सैटेलाइट शहर बसाया जाएगा

-27 तारीख को लाड़ली बहनों का बड़ा कार्यक्रम होगा

-भिंड में सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ की मंजूरी

बिजावर विधानसभा के सटई को तहसील का मिला दर्जा

छतरपुर। जिले की बिजावर विधानसभा के सटई को तहसील का दर्जा मिल गया है। सीएम शिवराज ने बिजावर में पिछले दिनों सटई के लोगों से इसका वादा किया था। इस प्रस्ताव को शिवराज कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी थी। वहीं सटई को तहसील बनाए जाने से यहां के लोगों में जश्न का माहौल है।

शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर

विधायक राजेश शुक्ला ने लोगों को बधाई दी और सीएम शिवराज का आभार जताया। बिजावर में आयोजित मौनिया महोत्सव के दौरान सीएम शिवराज ने सटई को तहसील बनाने का वादा किया था। सटई के लोगों को अभी तक तहसील संबंधी कामों के लिए या तो बिजावर आना होता था या फिर राजनगर जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पडे़गा।

गोविंद के 'गढ़' में शिवराज की हुंकार

भिंड के लहार में 'लाड़ली बहना सम्मेलन' और विकास पर्व का आयोजन हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत तमाम नेता भी मौजूद रहे। सीएम ने 700 करोड के विकास कार्यों का योजनाओं का शिलान्यास और भूमिपूजन किया।

गोविंद सिंह पर जमकर बरसे शिवराज

पहले सीएम शिवराज ने रोड शो किया। जिसमें जनसैलाव उमड़ा सीएम शिवराज ने बहनों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह तुम्हारे अन्याय और आतंक के साम्राज्य को जनता जलाकर राख कर देगी।

'गोविंद सिंह ने लहार के लिए क्या किया?'

बरसों-बरस हो गए, सात-सात बार से लहार के विधायक हैं। लेकिन लहार के लिए कांग्रेस ने क्या किया कोई बता दे। लहार की तस्वीर, यहां की जनता की तकदीर बदलनी है। तो दिल्ली में पीएम मोदी और एमपी में बीजेपी की सरकार है। आप बीजेपी का विधायक बनाओं हम तस्वीर भी बदल देंगे और तकदीर भी बदल देंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article